Tuesday 14 July 2015

Computer science question

कम्प्यूटर विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है–
(A) सुपर कम्प्यूटर (B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) सुपर कन्डक्टर (D) इनमें कोई नहीं
2. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) गणना (B) मापन
(C) विद्युत् (D) लॉजिकल
3. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है–
(A) लेजर प्रिन्टर (B) जेट प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर (D) डेजी ह्नील प्रिन्टर
4. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं?
(A) बहुत अधिक कीमत
(B) वातानुकूलन की समस्या
(C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
(D) बहुआयामी उपयोग
5. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
(A) द्विआधारी अंक पद्धति (B) दशमलव अंक पद्धति
(C) अनुरूप गणना पद्धति (D) इनमें कोई नहीं
उत्तर : 1. (A), 2. (A), 3. (A), 4. (C), 5. (A)